रहिये अपडेट, रीवा। ललितपुर-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट के तहत रीवा रेलवे स्टेशन से गोविंदगढ़ स्टेशन तक का कार्य पूरा हो चुका है। जिसका फ़ाइनल निरीक्षण भी शुक्रवार को किया गया। लेकिन रेलवे द्वारा रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के बदले नौकरी की मांग को लेकर लंबे समय से किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीँ कुछ दिनों से चल रही किसने की भूख हड़ताल शनिवार की रात समाप्त हो गई। हालांकि किसानों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
एक साल से चल रहा आंदोलन
बतादें कि गोविंदगढ़ में रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के बदले नौकरी की मांग को लेकर किसान पिछले एक साल से आंदोलन रत हैं और अपनी मांगो के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। शनिवार की रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एडीएम शैलेंद्र सिंह, थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों के आश्वासन पर किसान अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए राजी हो गए। हालांकि अपनी मांगों के समर्थन में किसानों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे। उनकी मांगों के निराकरण के लिए शासन स्तर पर पहल नहीं की जा रही है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
No comments
Post a Comment