ह्वाइट टाइगर सफारी सहित अन्य पर्यटन स्थलों में नए साल पर पर्यटकों के लिए होंगे विशेष इंतजाम, जानिए क्या होंगी व्यवस्थाएं

Saturday, 30 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। साल के आखिरी दिन 31 दिसम्बर और नए वर्ष के आगमन एक जनवरी को महाराजा मार्तण्ड सिंह ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।  इस संबंध में ह्वाइट टाइगर सफारी के संचालक ने बताया कि इन दोनों दिवसों में आठ टिकट काउंटर बनाए गए हैं। वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए दोपहिया वाहनों की दो तथा चार पहिया वाहनों की भी दो अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। बताया कि नए साल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने तथा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही चिकित्सा दल एवं फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे।  सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सतना मण्डल के 46 वन कर्मी, रीवा वनमण्डल के 9 वनकर्मी तथा वनरक्षक प्रशिक्षण शाला के 33 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करेंगे। 

Read Alsow: रीवा से सिंगरौली की और दौड़ी पहली बार ट्रेन, 20 किमी गोविंदगढ़ लाइन का सीआरएस-स्पीड ट्रायल, तैनात रहा पुलिस बल

वन्यप्राणियों से न छेड़छाड़ करें न सामग्री दें
नए साल में सफारी आने वाले पर्यटक अपने साथ चल रहे बच्चों एवं बुजुर्गों का ध्यान रखें। वन्यप्राणियों के साथ न तो किसी तरह की छेड़छाड़ करें न ही उन्हें खाद्य सामग्री दें। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पर्यटकों की निगरानी की जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

Read Alsow: Rewa: घने कोहरे की वजह से हादसा, नागपुर से प्रयागराज जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए घायल

अन्य पर्यटन स्थलों में भी किए गए प्रबंध
रीवा जिले के अन्य पर्यटन स्थलों एवं प्रपातों सहित मऊगंज जिले में बहुती जलप्रपात, देवलहा जलप्रपात, देवतालाब शिव मंदिर तथा अष्टभुजा धाम जैसे स्थलों पर 31 दिसम्बर तथा एक जनवरी को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इन स्थानों पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी ने इन सभी धार्मिक स्थलों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved