Rewa: पहले आवासीय पट्टा देकर बसाया, मकान बनाने की दी सहायता, अब घर खाली करने का नोटिस

Friday, 22 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के बिछिया मोहल्ले में रहने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों के आवास पर संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन ने उन्हें मकान खाली करने का नोटिस दिया है। जिसके चलते प्रभावित परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने बताया कि वह बिछिया मोहल्ले में लंबे समय से रह रहे हैं। शासन ने उन्हें आवासीय पट्टा दिया है और कहा है कि वहां से हटाया नहीं जाएगा। अब नजूल की भूमि पर अतिक्रमण बताकर स्थान खाली करने का निर्देश दिया गया है। इसी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सहायता राशि भी नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है। 

Read Alsow: नए साल में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 7 विभागों में होंगी 11768 भर्ती, सबसे अधिक शिक्षा विभाग में अवसर

40  साल से रह रहे लोग 
कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि 40  साल से वह रह रहे हैं। जिसका टैक्स भी  लिया जा रहा है। अब कहा गया है कि उक्त भूमि नजूल की है। इसे खाली कराया जाएगा।  लोगों ने मांग उठाई है कि उन्हें यथावत रहने दिया जाए। यदि प्रशासन वहां पर किसी तरह से सड़क और नाली का निर्माण कराना चाहता है तो उसके लिए भी पर्याप्त स्थान छोड़ा गया है।  


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved