रहिये अपडेट, भोपाल। नया साल में बेरोजगारों के लिए खुशी लेकर आएगा। युवाओं के लिए 2024 में सरकारी ही नहीं बल्कि आइटी सेक्टर में भी नौकरी के अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। नए साल में विभिन्न 7 विभागों में 11768 पदों पर भर्ती की जानी है। सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी का मौके शिक्षा के क्षेत्र में हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में 8720 पदों पर भर्ती उच्च माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक के लिए होगी। वहीँ लोकशिक्षण संचालनालय नए साल में 8720 पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए ढाई लाख युवावों ने अगस्त में परीक्षा दी। दूसरी भर्ती उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों में 2 हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की करेगा। इसके लिए तीन चरणों में परीक्षा होगी। पहले चरण की परीक्षा 28 जनवरी को होगी। इसके लिए 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
एमपीपीएससी और आइटी में अवसर
एमपीपीएससी की ओर से 456 भी पदों के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा आयोजित हुई है। जिसमें 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एमपीएससी नए साल में 10 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने वाला है। आइटी सेक्टर के जानकारों के मुताबिक आइटी सेक्टर में अभी भले ही मंदी का दौर चल रहा है, लेकिन नए साल में मार्च में युवाओं के लिए ढेरों नौकरी के अवसर मिलेंगे।
No comments
Post a Comment