रहिये अपडेट, रीवा। लंबे समय से शहर के भीतर अवैध रूप से खनिज संपदा का भंडारण किये जाने की शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान बाक्साइट सहित मुरुम का अवैध रूप से भंडारण पाया गया। शिकायतों में यह बात सामने आ रही थी कि जिले के दूसरे हिस्सों में अवैध रूप से खनिज का उत्खनन कर उसे रीवा लाकर भंडारित किया जाता है और यहां से अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। इस मामले की जानकारी खनिज विभाग के कुछ कर्मचारियों को भी होने की बात कही जा रही है। इस दौरान कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को भी जानकारी मिली तो कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
शासन को रॉयल्टी का नुकसान
खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी सहित अन्य ने दबिश देकर जांच की तो रतहरा में कई जगहों पर अवैध भंडारण पाया गया है। बताया जा रहा है कि हीरालाल नाम के व्यक्ति द्वारा बॉक्साइट का अवैध भंडारण किया जा रहा है। शहर के आसपास के गांवों से अवैध उत्खनन कराकर सीधे भंडारण किया जा रहा है और यहां से बिक्री की जा रही है। जिससे शासन को रायल्टी का नुकसान हो रहा है। बतादें कि जिस दौरान खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी तो वहां से कुछ सामग्री हटाई जा चुकी थी। हालांकि फिर भी वहां पर भंडारण के निशान पाए गए हैं और कई ट्राली खनिज भी मिला है। इस कारण यह माना गया है कि यहां पर बड़े पैमाने पर खनिज का भंडारण किया जा रहा है। बतादें कि शहडोल में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने गए पटवारी की हत्या किए जाने के बाद प्रदेशभर में अवैध उत्खनन और भंडारण को लेकर विभाग को अलर्ट किया गया है। इसी के चलते अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में भंडारित खनिज की जांच की जा रही है।
No comments
Post a Comment