रहिये अपडेट, रीवा। शादी के चंद रोज बाद ही फिर से महिला का सुहाग उजड़ गया, जिससे आहत होकर उसने भी मौत को गले लगा लिया। सात दिन पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला के पति की शुक्रवार की सुबह बीमारी की वजह से मौत हो गई। पति के मौत की खबर सुन महिला भी फंदे पर झूलकर जान दे दी। परिजन जब बेटे का शव लेकर घर पहुंचे तो बहू का शव फंदे से लटकता मिला। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। घटना मऊगंज थाने के पकरा गांव की बताई जा रही है।
फंदे पर लटक रहा था बहू का शव
जानकारी के मुताबिक अजय रावत पिता रामदेव रावत (30) निवासी पकरा थाना मऊगंज की तीन दिन पहले अचानक तबीयत खराब हुई थी। परिज उसे उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम लेकर गए जहां उसे भर्ती करवाया था। अस्पताल में उसके साथ उसकी पत्नी भी थी, जो शुक्रवार की सुबह घर आ गई थी। इधर अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। दोपहर में अस्पताल की औपचारिकताएं पूरी कर परिजन शव को लेकर शाम को अपने घर पकरा पहुंचे। घर के अंदर जब कमरे में पहुंचते ही उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घर में मौजूद बहू का शव फंदे पर लटक रहा था। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। शाम को ही परिजनो ने पुलिस को सूचना दी।
पहले से शादीशुदा थी, मायके में रहते थे तीन बच्चे
बताया जा रहा है कि उक्त महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके तीन बच्चे भी थे। पहले पति की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ मायके में रहती थी। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अजय रावत के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और सप्ताह भर दोनों ने पूर्व हनुमान मंदिर में जयमाला डालकर शादी कर ली थी। शादी के बाद महिला पति के साथ उसके घर में ही रहती थी। लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही युवक की तबीयत खराब हो गई। जिस पर परिजनों ने उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की मौत की खबर सुनकर वह भी फंदे में झूल गई।
No comments
Post a Comment