रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव परिणाम 3 दिसंबर की सुबह से आने शुरू हो जायेंगे। एक्जिट पोल के बाद भाजपा में जोश ज्यादा ही नजर आ रहा है। वही कांग्रेस भी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पहले ही आश्वस्त हैं। ऐसे में जश्न की तैयारी भी शुरू हो गई है। मिठाई के साथ ही आतिशबाजी और ढोलक-नगाड़ों की बुकिंग होने लगी है। मिठाई के ऑर्डर भी दिए जा रहे हैं। प्रत्याशी से लेकर समर्थक तक अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं।
शादी-ब्याह के बीच चुनाव परिणाम में बढ़ी डिमांड
इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहे हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम के दिन ढोलक, बैंड-बाजे, ताशे वालों की डिमांड और भी बढ़ गई है। व्यस्तता के बावजूद कोई भी कमाई का ये मौका छोड़ना नहीं छह रहा है। रविवार यानि 3 दिसंबर के दिन आने वाले चुनाव परिणामों ने इनकी डिमांड जबरदस्त है। प्रत्याशियों और उनके समर्थक बुकिंग कर रहे हैं।
पटाखों की बुकिंग, कई ने पहले ही कर ली खरीदी
थोक पटाखा विक्रेताओं के मुताबिक भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत के जश्न के लिए आतिशबाजी के लिए कई वैरायटी के पटाखे खरीद रहे हैं। वहीँ कई लोगों ने पटाखे बुकिंग करा लिए हैं। वहीँ फूल वालों के पास भी फूल-मालाओं की डिमांड खूब आ रही है। मिठाई वालों की भी चांदी हैं। कई नेता और समर्थक बड़ी मात्रा में मिठाई की बुकिंग करा रहे हैं।
No comments
Post a Comment