रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार में एक जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। यहां बहन से मिलने आए प्रेमी की नाराज भाई ने गैंती से हत्या कर दी। शव ठिकाने लगाने के लिए उसे जलाने की कोशिश। शव को तीन बार जलाकर बचे अवशेष को खेत के बगल में नाले में गाड़ दिया। संदेह होने पर पुलिस ने भाई को पूछताछ के लिए बुलाया। सख्ती बरतने पर उसने सच उगल दिया।
बहन से मिलने से रोकने का किया था प्रयास
जानकारी के मुताबिक भोपाल की कोलार पुलिस ने शुक्रवार को 23 नवंबर की रात घर से लापता संजू सिसोदिया (21) का शव बोरदा गांव से बरामद किया है। वहीँ आरोपी भूरा धुर्वे को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले बहन से मिलने से मृतक को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन जब वह नहीं माना तो आरोपी ने 23 नवंबर की रात उसे साथ घूमने ले जाने का झांसा देकर सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने से शव को जलाने का प्रयास किया। जब सफल नहीं हुआ तो खेत में गड्ढा कर शव के अवशेष को दफना दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में खुदाई करवा कर युवक के शव को बरामद कर कब्जे में लिया। आरोपी द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया है। युवती के भाई को उन दोनों का मिलना-जुलना पसंद नहीं था। इसी वजह से उसने युवक की हत्या कर दी।
शरीर का काफी हिस्सा सड़ गया
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत में खुदाई करवा कर युवक के शव को बरामद कर कब्जे में लिया। तीन बार जलाने से शरीर का काफी हिस्सा राख बन चुका था। एक सप्ताह में शरीर का काफी हिस्सा सड़ गया है।
No comments
Post a Comment