रहिये अपडेट, रीवा। लोकायुक्त पुलिस की रीवा इकाई ने करवाई करते हुए अपने ही बाबू से 19 हजार रुपए की घूस लेते हुए शहर के पीएमश्री स्कूल (केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो) के प्राचार्य को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राचार्य सतपाल सिंह उच्च श्रेणी लिपिक सत्य प्रकाश से सामग्री खरीदी की राशि के भुगतान के बदले 12% कमीशन मांग रहा था। इसके लिए बाबू पर लगातार दबाव डाल रहा था, जिससे तंग आकर उसने लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर दी। शिकायत की तस्दीक कराने के बाद लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की शाम कार्रवाई के लिए पहुंची। शाम करीब 7 बजे बाबू से 19 हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कर लिया।
काफी समय से टाल रहे थे बिल
जानकारी के मुताबिक पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के उच्च श्रेणी लिपिक सत्य प्रकाश ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी कि स्कूल के लिए इंटरएक्टिव पैनल की खरीदी दो लाख रुपए में कुछ समय पहले की गई थी। जिसके बिल का भुगतान करने के लिए जब प्राचार्य सतपाल सिंह के सामने फाइल पेश की, तो वह पहले कई दिनों तक मामले को टरकाते रहे। आखिरकार उन्होंने भुगतान के बदले 12 प्रतिशत कमीशन की मांग की। लिपिक ने शिकायत के बाद लोकायुक्त की निगरानी में केमिकल लगे 19 हजार रुपए जैसे ही दिए लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और धर दबोचा। पकड़े गए प्राचार्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
No comments
Post a Comment