रीवा में भाजपा से राजेंद्र शुक्ल की जीत, कड़ी टक्कर के बावजूद कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा के हाथ फिर लगी निराशा

Sunday, 3 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट रीवा. मध्यप्रदेश की विधानसभा सीट रीवा से भाजपा के राजेंद्र शुक्ल जीत चुके हैं। बतादें कि राजेंद्र शुक्ल ने पांचवीं बार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा को 21339 वोटों से पराजित किया। राजेंद्र शुक्ल को 77680 वोट मिले जबकि राजेंद्र शर्मा को 56341वोट हासिल हुए। वहीं तीसरे स्थान पर 8524 मतों के साथ बहुजन समाज पार्टी के मधुमास चंद्र रहे। रीवा में शुरू से ही बीजेपी के राजेंद्र शुक्ल आगे चल रहे थे। वहीँ कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा दूसरे नंबर और बहुजन समाज पार्टी के मधुमास चंद्र सोनी तीसरे स्थान पर रहे। राजेंद्र शुक्ल की जीत से भाजपा में जश्न का माहौल है। वहीं कांग्रेस खेमे में निराशा है। बतादें कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर की जीत के बाद कांग्रेस काफी उत्साह में थी। 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना जारी है। पूरे प्रदेश के साथ ही रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंजीनियरिंग कालेज रीवा में हो रही है। उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की मौजूदगी में प्रात 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना के बाद 8.30 बजे से इवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई।  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। कलेक्टर के मुताबिक किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने गए। अब ईवीएम से इवीएम के मतों की गणना हुई। 

 Live Update देखने के लिए click करें 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved