रहिये अपडेट रीवा. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में रीवा जिले की मनगवां सीट पर भाजपा जीत चुकी है। यहां पर कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था। बीजेपी के नरेन्द्र प्रजापति को 78754 वोट मिले जबकि बबिता साकेत को 46842 वोट मिले। बीजेपी को 31912 मतों से जीत मिली है। भाजपा ने अपने विधायक पंचूलाल का टिकट काटकर कांग्रेस से आए नरेन्द्र प्रजापति को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने पिछली बार प्रत्याशी रही बबिता साकेत पर ही भरोसा जताया है। यहां पर इन्हीं दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं बसपा से रामायण साकेत, सपा से प्रीति वर्मा और आप से वरुण अंबेडकर ने भी चुनाव मैदान में हैं। टिकट कटने पर विधायक पंचूलाल से जुड़े लोगों ने भी भितरघात के संकेत मिले थे। हालांकि चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आ चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment