MP: नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर को पीटा, कमरों में दुबके रहे डॉक्टर और स्टाफ

Sunday, 31 December 2023

/ by BM Dwivedi

 


रहिये अपडेट, धार. मध्यप्रदेश के धार जिले के उमरबन के सरकारी अस्पताल में नसबंदी शिविर के दौरान ऑपरेशन करते समय एक महिला की जान चली गई।  घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। इस तरह से नसबंदी के दौरान महिला की मौत पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में तोड़-फोड़ कर दी। घटना के बाद डॉक्टर एवं स्टॉफ अस्पताल के अंदर दुबके रहे। मामला बढ़ने पर तीन थानों से पुलिस ने मोर्चे को संभाला। शनिवार को एसपी मनोज कुमार सिंह उमरबन पहुंचे और पीड़ित परिजन से चर्चा की। बतादें कि उमरबन के स्वास्थ्य केंद्र पर नसंबदी शिविर लगाया गया था। जहां ऑपरेशन के दौरान लक्ष्मीबाई पति राकेश निवासी सुरानी की मौत हो गई।

Read Alsow: रीवा से सिंगरौली की और दौड़ी पहली बार ट्रेन, 20 किमी गोविंदगढ़ लाइन का सीआरएस-स्पीड ट्रायल, तैनात रहा पुलिस बल

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन इंदौर एलएनटी डॉ. हेमंत करसल ने किया था। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिजन ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही ऑपरेशन करने वाले डॉ. करसल के साथ भी मारपीट कर दी। इस घटना को लेकर सीएमएचओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बतादें कि शुक्रवार को 88 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था। शिविर में आखिरी ऑपरेशन लक्ष्मीबाई बघेल का किया जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved