Rewa: नए साल पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चिरहुला मंदिर में दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता

Monday, 1 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट रीवा। नए साल की शुरुआत लोगों ने देवी-देवताओं के मंदिरों में माथा टेककर की। जिसके चलते शहर के सभी प्रमुख मंदिर में बड़ी भीड़ जमा रही। इन स्थानों पर पहले से भीड़ आने का अनुमान था जिसके चलते प्रशासन की ओर से भी चौकस व्यवस्था की गई थी। सबसे अधिक भीड़ चिरहुला स्थित हनुमान मंदिर में जुटी। यहां पर सुबह से ही देर शाम तक लोगों की आवाजाही रही। पूरे दिन पांच से दस हजार की संख्या में भीड़ मंदिर परिसर में मौजूद रही। इस कारण माना जा रहा है कि दिनभर में करीब एक लाख तक लोगों ने यहां पर मत्था टेका। भीड़ को बढ़ते देख पुलिस ने मुख्य मार्ग से ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया था। श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिर तक पहुंचना पड़ा। मंदिर परिसर के आसपास बड़ी संख्या में वाहन भी खड़े हो गए जिसकी वजह से रीवा-सीधी मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने पूरी स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को मंदिर तक पहुंचने में मदद पहुंचाई। शहर के अन्य मंदिरों में सुबह से लोगों की भीड़ दिखने लगी। लोगों ने नए साल की शुरूआत भगवान के दर्शन कर किए। कोठी कम्पाउंड शिव मंदिर, सांई मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर के साथ ही रानीतालाब, फूलमती मंदिर सहित अन्य कई मंदिर जहां पर लोगों ने जल चढ़ाए और नारियल, अगरबत्ती के साथ पूजन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रमुख मंदिरों में लोग साल के नए दिन में मंदिरों में पूजा की।    

Read Alsow: रीवा से सिंगरौली की और दौड़ी पहली बार ट्रेन, 20 किमी गोविंदगढ़ लाइन का सीआरएस-स्पीड ट्रायल, तैनात रहा पुलिस बल

भंडारों का भी हुआ आयोजन
नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं कुछ संगठनों ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया। झलबदरी आश्रम, कोर्ट परिसर में भी भंडारे का आयोजन किया गया। शहर में कई स्थानों पर सड़क किनारे टेंट लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। एक जनवरी को जिन लोगों का जन्मदिन था उसमें कई लोगों की ओर से भी मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved