रहिये अपडेट, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में एक बेहद ही निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। शराब को लेकर हुए विवाद के बाद दो लोगों ने कार से बांधकर युवक को 25 किमी तक घसीटा, जिससे युवक की मौत हो गई। यह जघन्य वारदात श्यामपुर थाना क्षेत्र की है। भोपाल-ब्यावरा फोरलेन पर युवक की इस निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों संजीव नकवाल और ड्राइवर राजेश चिराड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अजमेर से भोपाल साथ में कार से आ रहे थे
पुलिस के अनुसार, राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा निवासी मृतक संदीप नकवाल (35) ट्रेन से 29 नवंबर को राजस्थान के अजमेर गया हुआ था। वहां एक परिवारिक कार्यक्रम के दौरान संदीप की मुलाकात भोपाल निवासी संजीव नकवाल से हुई। दोनों लोग पहले से भी परिचित थे। दोनों ने कार से वापस भोपाल आना का प्लान बनाया। रास्ते में ड्राइवर के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी संजीव और राजेश ने संदीप को सीट बेल्ट से बांध दिया और फिर 25 किलोमीटर तक घसीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
No comments
Post a Comment