रहिये अपडेट, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक टेंट कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग कर चाकू और तलवार से हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। घायल कारोबारी नवाज रियाज (30) के परिजनों ने सोमवार को पुलिस को एक व्हॉट्सऐप ऑडियो मैसेज दिया है। इसमें हमलावर खुद को दुबई की गैंग का गुर्गा बताते हुए एक करोड़ रुपए मांगे हैं। ऑडियो में यह भी कहा गया था कि यदि रुपए नहीं दिए, तो 3 दिसंबर को मौत का दिन तय कर दिया जाएगा। हालांकि व्यापारी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन 3 दिसंबर को जानलेवा जब हमला हुआ तो पुलिस की जांच में ऑडियो भेजने वाला नंबर भोपाल का ही मिला।
दुकान को लेकर विवाद
बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट में हमले के बरामद की गई गोली देसी कट्टे की मिली। जिसके बाद पुलिस संदेह जाता रही है कि तलैया इलाके में दुकान खाली करने के विवाद में मोहम्मद आमिर ने ही हमला करवाया है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और तीन अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। कारोबारी के बड़े भाई के मुताबिक तलैया इलाके में दुकान खरीदने के बाद उन्हें आमिर नाम का बदमाश धमका रहा था। आमिर का दावा है कि उसने भी दुकान के बदले एडवांस दिया हुआ है। दुकान खाली करने की धमकी आमिर ने कई बार दी थी और देख लेने को कहा था।
No comments
Post a Comment