MP: ऑडियो भेजकर पहले बताई मौत की तारीख, फिर कारोबारी पर किया हमला, खुद को दुबई की गैंग का गुर्गा बताकर मांगे एक करोड़

Tuesday, 5 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक टेंट कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग कर चाकू और तलवार से हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। घायल कारोबारी नवाज रियाज (30) के परिजनों ने सोमवार को पुलिस को एक व्हॉट्सऐप ऑडियो मैसेज दिया है। इसमें हमलावर खुद को दुबई की गैंग का गुर्गा बताते हुए एक करोड़ रुपए मांगे हैं। ऑडियो में यह भी कहा गया था कि यदि रुपए नहीं दिए, तो 3 दिसंबर को मौत का दिन तय कर दिया जाएगा। हालांकि व्यापारी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन 3 दिसंबर को जानलेवा जब हमला हुआ तो पुलिस की जांच में ऑडियो भेजने वाला नंबर भोपाल का ही मिला। 

Read Alsow: एक्ट्रेस 'आप' की चाहत का नहीं दिखा कमाल, दमोह में मलैया पड़े सब पर भरी, वायरल हुआ था बोल्ड डांस का Video

दुकान को लेकर विवाद 
बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट में हमले के बरामद की गई गोली देसी कट्टे की मिली। जिसके बाद पुलिस संदेह जाता रही है कि तलैया इलाके में दुकान खाली करने के विवाद में मोहम्मद आमिर ने ही हमला करवाया है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और तीन अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। कारोबारी के बड़े भाई के मुताबिक तलैया इलाके में दुकान खरीदने के बाद उन्हें आमिर नाम का बदमाश धमका रहा था। आमिर का दावा है कि उसने भी दुकान के बदले एडवांस दिया हुआ है। दुकान खाली करने की धमकी आमिर ने कई बार दी थी और देख लेने को कहा था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved