रहिये अपडेट, कटनी। जिले के स्लीमनाबाद में कटनी-जबलपुर हाईवे के तेवरी बाइपास पर मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राला से बस की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सामने की ओर बैठी महिला व उसके दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। बस में सवार 9 अन्य यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग निकला। स्लीमनाबाद पुलिस ने ट्राला व बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन पर गिरने से दोनों की मौत
थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के मुताबिक बस जबलपुर से यात्रियों को लेकर कटनी जा रही थी। तभी कटनी-जबलपुर हाईवे के तेवरी बाइपास पर दुर्घटना हुई। हादसे में मंजो बाई चौधरी (26) व उसकी गोद में मौजूद 6 माह का पुत्र प्रियांश निवासी ग्राम सिलपुरा(दमोह) जमीन पर जा गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शासन के नियमानुसार मृतक मां व बेटे की मौत पर दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी साथ ही गंभीर घायल को 50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments
Post a Comment