रहिये अपडेट, हरदा। डॉ. मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनये जाने का जश्न सिर्फ उज्जैन में ही नहीं बल्कि रीवा और हरदा में भी है। हरदा में नए सीएम का समधाना होने वाला है। दरअसल उनके बड़े बेटे का रिश्ता हरदा में तय हुआ है और फरवरी में शादी होने वाली है। उनकी होने वाली बहू सारिका भी भोपाल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। डॉ मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर हरदा में भी खुशियां मनाई जा रही हैं। शपथ समारोह के दौरान उनके समाधान में उल्लास दिखाई दिया। सीएम के होने वाले समधी सतीश यादव हरदा में रहते हैं। उन्होंने परिवार सहित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह का टीवी पर लाइव प्रसारण देखा।
फरवरी में होने वाली है शादी
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हरदा से करीबी रिश्ता है। उनके बड़े बेटे वैभव यादव की सगाई हालही में हरदा जिले के ग्राम रोलगांव में हुई है। यहां के निवासी किसान सतीश यादव की बेटी सारिका से सीएम के बेटे की सगाई हुई है। शादी की तारीख फरवरी में तय हुई है। 24 फरवरी को सीएम के बेटे वैभव शादी होगी।
No comments
Post a Comment