रहिरे अपडेट, रीवा। दिव्यगवां शासकीय कालेज के प्रभारी प्राचार्य सहित 27 कर्मचारियों से उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने जवाब मांगा गया है। इसमें नियमित के साथ ही आउटसोर्स कर्मचारी भी शामिल हैं। बड़े पैमाने पर कालेज से गायब रहने वालों का एक दिन का वेतन भी रोका गया है। जवा एसडीएम ने निरीक्षण के बाद अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को पत्र लिखकर कर्मचारियों के गायब रहने की जानकारी दी और संबंधितों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है। जिस पर अतिरिक्त संचालक जीपी पांडेय ने शासकीय बिरसामुंडा कालेज दिव्यगवां के प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार यादव को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 19 दिसंबर को एसडीएम जवा ने निरीक्षण किया था, उस दौरान प्रभारी प्राचार्य स्वयं और शिक्षक जितेन्द्र कुमार पांडेय, अरुणेश प्रताप सिंह, सुनीता बघेले बिना कोई अवकाश लिए कालेज से गायब रहे।
कालेज में अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन नहीं पाया गया। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत माना गया है। सभी गायब कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। यह वेतन तभी भुगतान होगा जब विभागीय जांच में उनकी अनुपस्थिति का कोई ठोस कारण साबित होगा। कालेज में 16 अतिथि विद्वान हैं जिसमें एक उपस्थित पाया गया। शेष १५ एक साथ अनुपस्थित रहे। कालेज में आउटसोर्स के 18 कर्मचारी हैं, निरीक्षण के दौरान केवल आठ ही उपस्थित पाए गए हैं। इस तरह से कालेज का पूरा संचालन ही मनमानी पूर्ण पाया गया है। जिसकी वजह से एसडीएम के प्रतिवेदन के बाद अतिरिक्त संचालक ने वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है।
No comments
Post a Comment