सीएम का पहला विंध्य दौरा : रीवा में आभार यात्रा का रोड शो और जनसंवाद करेंगे मुख्यमंत्री, देखें लाइव

Friday, 5 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को विंध्य के दौरे पर पहली बार एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। यहां जन आभार यात्रा के रोड शो में शामिल होंगे। सीएम के स्वागत की बड़े स्तर पर तैयारी है। इस दौरान जनसंवाद के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भोपाल से सुबह 11 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 11.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से प्रात: 11.40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे हेलीपैड सैनिक स्कूल रीवा पहुंचेंगे। सैनिक स्कूल से विवेकानंद पार्क पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन आभार यात्रा के दौरान कालेज चौराहा, जॉन टावर, मानस भवन होते हुए स्वागत भवन के पास तथा मृगनयनी एम्पोरियम के पास बनाए गए मंचों में हितग्राहियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। देखें लाइव -

Read Alsow: Rewa: सीएम के रोड शो में भव्य स्वागत के लिये बनेंगे 32 स्टेज, एक किमी का होगा काफिला, 60 से अधिक संगठन करेंगे अभिवादन

एनसीसी मैदान में जनसभा
दोपहर 1.05 बजे मुख्यमंत्री जन आभार यात्रा के समापन के बाद आमसभा स्थल एनसीसी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.15 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा स्थल पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री 43 स्कूटी, 5 मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल एवं 16 तिपहिया साइकिलों का वितरण करेंगे।

Read Alsow: श्रीराम मंदिर के लिए रीवा से सौंपे जाएंगे 100 ध्वज, अयोध्या के राजध्वज की निशानी होगा अंकित, जानिए विंध्य से क्या है नाता

राजनिवास में जनप्रतिनिधियों से भेंट
जनसभा के पश्चात मुख्यमंत्री विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा सर्किट हाउस राजनिवास के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में संभागीय समीक्षा बैठक में कानून और व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान कर सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। जबलपुर से शाम 6.10 बजे मुख्यमंत्री वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved