Rewa: सीएम के रोड शो में भव्य स्वागत के लिये बनेंगे 32 स्टेज, एक किमी का होगा काफिला, 60 से अधिक संगठन करेंगे अभिवादन

Wednesday, 3 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रीवा आ रहे हैं। ऐसे में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। प्रशासन की ओर से लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है। अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया है। पांच जनवरी को आभार यात्रा के तहत शहर के विवेकानंद पार्क से मुख्यमंत्री का रोड शो प्रारंभ होगा। यह मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन के पास साईंमंदिर के सामने समाप्त होगा। इस दौरान सीएम के स्वागत के लिये 32 स्टेज बनाए गए हैं। कई स्टेज बड़े संगठनों को दिए गए हैं। वहीं कई जगह दो या तीन संगठन एक साथ मिलकर स्वागत करेंगे। कई जगह जहां स्टेज नहीं लगे हैं वहां पर खड़े होकर लोग फूल-मालाओं से अभिवादन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री टीआरएस कालेज के एनसीसी ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। यहीं से रीवा शहर के मिहिरसेन तरणताल के नवीनीकरण और मटन मार्केट का भूमिपूजन होगा। कलेक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रोटोकाल अभी नहीं आया है। माना जा रहा है कि तीन घंटे से अधिक समय तक रीवा में मुख्यमंत्री रहेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में नए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। 

Read Alsow: रीवा से सिंगरौली की और दौड़ी पहली बार ट्रेन, 20 किमी गोविंदगढ़ लाइन का सीआरएस-स्पीड ट्रायल, तैनात रहा पुलिस बल

छात्रों और हितग्राहियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
 मुख्यमंत्री डॉ यादव विवेकानंद पार्क में रोड शो करने से पहले विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे। साथ ही यहीं पर लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के साथ ही अन्य योजना का लाभ प्राप्त करने वालों से संवाद करेंगे। इस दौरान छात्रों, खिलाड़ियों और कलाकारों से भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।  कार्यक्रम की तैयारी के लिए कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में  कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वामी संवाद के साथ ही मुख्यमंत्री का रोड शो प्रारंभ होगा। कालेज चौराहे में लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा मेधावी विद्यार्थी योजना से लाभान्वित छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। इसके बाद आभार यात्रा में इंदौर सेव भंडार के सामने छात्र संगठनों तथा खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। जनसेवा मित्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हितग्राहियों से भी भेंट करेंगे। संबल योजना से लाभान्वित हितग्राही, विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही, आशा कार्यकर्ता तथा आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राहियों, लायंस क्लब,रेडक्रास समिति, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापारी संघ, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री डॉ यादव संवाद करेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। समस्त व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम रीवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक आभार यात्रा तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें।  

Read Alsow: MP: नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर को पीटा, कमरों में दुबके रहे डॉक्टर और स्टाफ

संभागायुक्त ने कलेक्टर्स को किया निर्देशित
संभागायुक्त अनिल सुचारी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में रीवा संभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसमें सड़क, सिंचाई, कृषि, शिक्षा तथा अन्य विभागों की प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। सभी अधिकारी समीक्षा बैठक में संभाग में एक दशक में हुई प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत करें।  बैठक में सांसदगण, मंत्रीगण तथा विधायकगण भी शामिल होंगे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर सांसद तथा विधायकगणों को उचित माध्यम से बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें।  विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपलब्धियों को भी बैठक में बताया जाएगा। 

Read Alsow: Rewa: विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री ने रीवा की हितग्राही सुखिया केवट से किया वर्चुअली संवाद

आभार यात्रा  के लिए अधिकारी तैनात
कलेक्टर ने आभार यात्रा के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात किए हैं।  अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को कानून और व्यवस्था के लिए संपूर्ण रूप से जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अधीन सभी अधिकारी तैनात रहेंगे। सभा स्थल एनसीसी मैदान में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा तथा एसडीएम सिरमौर भारती मेरावी को तैनात किया गया है। यात्रा के मार्ग की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी तथा तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला को सौंपी गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को तैनात किया गया है। राजनिवास सर्किट हाउस तथा हेलीपैड में डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिंह सिकरवार एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तैनात रहेंगे। एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को सभा स्थल तथा नायब तहसीलदार हुजूर अरूण यादव को हेलीपैड में तैनात किया गया है। एसडीएम गुढ़ संजय जैन पुलिस के साथ समन्वय करेंगे। नायब तहसीलदार हुजूर विन्ध्या मिश्रा आभार यात्रा में तैनात रहेंगी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved