रहिये अपडेट, रीवा। शहर के धार्मिक स्थल में एक महीने तक मनाया जाने वाला गोदंबा उत्सव चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की रात भगवान रंगनाथ का तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके बाद 12 जनवरी को विवाह कार्यक्रम आयोजित होगी। इस बार भगवान रंगनाथ भव्यता पूर्वक निकालने की तैयारी चल रही है।
महामृत्युंजय मंदिर से निकलेगी बारात
बतादें कि लक्ष्मण बाग संस्थान रीवा में विगत 17 दिसंबर से गोदंबा उत्सव चल रहा है मंदिर के पुजारी अचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि धनुरमास के 24वें दिन भगवान रंगनाथ जी का तिलकोत्सव एवं 27वें दिन विवाह उत्सव मनाया जाता है। जिसमें 9 जनवरी को भगवान श्री रंगनाथ जी का तिलकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं 12 जनवरी को भगवान का विवाह उत्सव भी बड़े ही धूमधाम एवं भंडारे के साथ होगा। भगवान श्री रंगनाथ जी की बारात 12 जनवरी को दोपहर 11.00 बजे महामृत्युंजय मंदिर किला परिसर से गाजे बाजे के साथ प्रस्थान कर लक्ष्मण बाग पहुंचेगी। जहां बृहद भंडारे के साथ भगवान का विवाह उत्सव संपन्न कराया जाएगा। तिलकोत्सव में प्रमुख रूप से भागवत प्रवक्ता पंडित बाला वेंकटेश शास्त्री, चिरहुला मंदिर के प्रमुख पुजारी स्वामी गोकर्णाचार्य, एपी त्रिपाठी, अलखमुनि तिवारी, शिवकांत द्विवेदी, मंगलदीन तिवारी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, रविराज शास्त्री एवं भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारी ने ज्यादा से ज्यादा भक्तों से भगवान की बारात में शामिल होने की बात कही है।
No comments
Post a Comment