रहिये अपडेट, रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के अधीन संजय गांधी चिकित्सालय और गांधी स्मारक अस्पताल के जूनियर डाक्टर्स ने बुधवार को अपने पूर्व घोषित मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है। पहले दिन सभी जूनियर डाक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर ओपीडी एवं वार्ड मेंं अपनी ड्यूटी दी। साथ ही अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जूडा अध्यक्ष डॉ. आशय द्विवेदी ने कहा कि उनकी मांगो पर शीघ्र विचार नहीं हुआ तो वह 13 जनवरी से आकस्मिक सेवाएं भी बंद कर देंगे। इसका असर संजय गांधी के अस्पताल में इलाज करने वाले मरीजों पर पड़ेगा।
तीन सूत्रीय मांगो लेकर लेकर प्रदर्शन
तीन सूत्रीय मांगो लेकर लेकर प्रदर्शन शुरू किया गया है। इसमें पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को मिलने वाला मानदेय जो चार महीने से लंबित है उसका शीघ्र भुगतान करने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त स्टायपेंड को वह हर महीने की 5 तारीख तक देने की मांग कर रहे हंै। अभी उन्हें कभी महीने के मध्य तो कभी महीने के अंत में मिलता है। ऐसे में वह अपने परिवार के भरण पोषण सहित उन्हें भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं जूडा ने मानदेय में 7 वें वेतनमान के अनुसार 4 फीसदी वृद्धि की मांग शामिल है। जूडा ने कहा मांगों को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। ऐसे में वह 11 जनवरी से रूटीन सेवाएं बंद कर देगें, जिसमें ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। इसके बाद मांगे पूरी नहीं हुई तो 13 जनवरी से आकस्मिक सेवा भी बंद कर देंगे।
No comments
Post a Comment