रहिये अपडेट, रीवा। फोरव्हीलर वाहन में सवार होकर आये दो युवकों ने पुलिस आरक्षक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे जिसमें वे घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं वाहन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात सीसीटीएनएस में पदस्थ आरक्षक शशांक के साथ की घटना हुई है। रात करीब 8:00 बजे वे पुलिस लाइन स्थित आवास से पीटीएस चौराहे के समीप सब्जी खरीदने के लिए आए थे। इस दौरान फोरव्हीलर में सवार दो युवकों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रखी थी। गाड़ी हटाने की बात को लेकर आरक्षक का उनके साथ विवाद हो गया। दोनों आरोपियों ने मिलकर आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे उनको चोटे आई हैं। घटना से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही समान थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। आरक्षक शाम को ही ड्यूटी खत्म करके अपने घर गए थे और रात में सब्जी लेने के लिए बाजार आए थे जहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की है। आरक्षक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
एसपी पहुंचे अस्पताल, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल आरक्षक से घटना के संबंध में जानकारी ली। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम में लगी हुई है और वाहन नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए हैं।
No comments
Post a Comment