रहिये अपडेट, रीवा। संयुक्त किसान मोर्चा के संभागीय इकाई से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक शहर के ऋतुराज पार्क में आयोजित की गई। जिसमें जनवरी महीने में मोर्चा की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों और धरना-प्रदर्शन पर चर्चा हुई। मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि बीकेयू टिकैत के प्रदेश महासचिव उमेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। तय किया गया है कि 10 जनवरी से 20 जनवरी तक किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया जाएगा तथा 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट मुख्यालय के समक्ष विधानसभा चुनाव 2023 में किए गए वादों पर अमल न किए जाने के विरोध में धरना दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से मोर्चे के नेता रामजीत सिंह, विश्वनाथ चोटीवाला, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक पटेल, सोभनाथ कुशवाहा, सुग्रीव सिंह,अशोक चतुर्वेदी, संजय निगम, तेजभान सिंह, संतकुमार पटेल, प्रदीप बसोर, अनिल सिंह, लालबिहारी, जयभान, मानवती, बृजेंद्र सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।
टांगी-हंसिया सहित अन्य कृषि अस्त्रों के साथ करेंगे प्रदर्शन
मोर्चा संयोजक शिव सिंह ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि 14 जनवरी को कृषि अस्त्रों के साथ शहर में एक रैली निकाली जाएगी। इसके लिए एसडीएम से अनुमति भी मांगी है। यह रैली भारतीय संस्कृति एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने प्राचीन अस्त्रो के साथ आभार यात्रा के नाम से निकालने की अनुमति चाही है। इस रैली में फावड़ा, कुल्हाड़ी, कुदाल, सब्बर, हंसिया, हथौड़ा, तलवार, बल्लम, बरछी, लाठी-डंडा के साथ निकालने की अनुमति चाही गई है। यह दोपहर 12 बजे विवेकानन्द पार्क कालेज चौराहा से कालेज चौराहा, मानस भवन, शिल्पी प्लाजा, कलामंदिर, हास्पिटल चौराहा, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौक, खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तम्भ चौक में समाप्त होगी। यात्रा से पहले किसानों के इन सभी यंत्रों की पूजा होगी।
No comments
Post a Comment