Rewa: तीन दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, आक्रोशित परिजन सड़क पर बैठे, चार घंटे जाम रहा हाइवे

Saturday, 27 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा।  पिछले तीन दिनों से लापता युवक उपेन्द्र पटेल निवासी कसियाही का शव शनिवार को गांव के ही नहर में उतराता मिला। इसे लेकर आक्रोशित परिजन रीवा डभौरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग में कं दैला मोड़ के पर शव रखकर सड़क पर बैठ गए। जिससे हाइवे में यातायात बाधित हो गया। दोनों और वाहनों की लाइन लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ व एसडीएम सिरमौर ने जाम परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस गए। इस दौरान 4 घंटे तक मार्ग बाधित रहा।

Read Alsow: Rewa: बेटी की शादी से एक दिन पहले परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, परिचित ने लूटी अस्मत, टूट गया रिश्ता

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
 घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैकुठंपुर थाना अंतर्गत ग्राम कसियाही निवासी उपेन्द्र पटेल तीन दिनों से गायब था। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस थाने को दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद शनिवार को गांव के नहर में जैसे ही परिजनों ने उपेन्द्र पटेल का शव देखा वह पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए।  वह इस मामले में एसपी व कलेक्टर से चर्चा की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद एसडीएम और एसडीओ ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत कराया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved