Rewa: गणतंत्र दिवस में पीएम पोषण आहार खाकर 64 बच्चे पहुंचे अस्पताल, एक गंभीर SGMH में भर्ती

Saturday, 27 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। गणतंत्र दिवस पर सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री की शासकीय प्राथमिक स्कूल पश्चिम टोला में विशेष मध्यान्ह भोजन खाकर 64 बच्चे बीमार हो गए। जिन्हेंं उपचार से लिए सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत अब खतरे के बाहर बताई जा रही है। वहीं एक बच्ची को हालत गंभीर होने पर उसे संजय गांधी चिकित्सालय भेजा गया है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम में स्कूल में बने विशेष भोजन का नमूने लेकर जांच के लिए भेजवाया है। वहीं इस लापरवाही पर अभी कोई ठोस कार्रवाई किसी के विरूद्ध नहीं हुई है। 

Read Alsow: Rewa: अब अपने घरों में ही पायडल मारकर तैयार की जा सकेगी बिजली, रीवा के दीपांशु की पार्ट डिजाइन और थ्योरी को आईआईटी रुढ़की ने स्वीकारा

बच्चों को अचानक उल्टी होने लगी
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शासकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों को विशेष भोजन में पूड़ी, सब्जी हलवा और लड्डू दिया गया था। जिसे खाकर बच्चों को अचानक उल्टी होने लगी, एक साथ बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख हड़कंप मच गया। इसके बाद परिजन व शिक्षक बच्चों को लेकर सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें छह घंटे चिकित्सकों की देखरेख में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि एक बच्ची का स्वास्थ्य गिरते देख चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए संजय गांधी चिकित्सालय भेज दिया।  इसके बाद मौके पर सिरमौर एसडीएम ने पहुंचकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने नूमने की जांच के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चे भोजन खाने या फिर स्वसहायता समूह द्वारा वितरित किए गए लड्डू खाकर बीमार हुए है। 

Read Alsow: Rewa: एनएसयूआई ने एपीएस विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन, सप्ताह भर में परीक्षा परिणाम नहीं सुधरा तो...

 स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
 मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर शासन के निर्देश है कि मध्यान्ह भोजन बनाने के बाद उसे रसोइयां और इसके बाद शिक्षक एवं प्राचार्य को चखना है। इसके बाद ही भोजन बच्चों को वितरित किया जाना है लेकिन यह सिर्फ निर्देशों तक ही सीमित है। वहीं घटना के बाद श्री स्वसहायता समूह को अलग कर दिया गया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved