रहिये अपडेट, रीवा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सामाजिक संस्था टीच-टू-ईच द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें चार सौ बच्चियों ने एक साथ कदम बढ़ाए और विश्वविद्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक दौड़ लगाई। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल एवं कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य ने हरीझंडी दिखाकर बच्चियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही कई सालों से बेटियों की शिक्षा को समर्पित आयोजित की जा रही मैराथन के लिए आयोजक डॉ. राकेश पटेल की सराहना की।
विजेता बच्चियों को किया गया पुरस्कृत
कलेक्ट्रेट परिसर में दौड़ का समापन किया गया। इस दौरान विजेता बच्चियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डीआइजी केपी वेंकटेश्वरराव बच्चियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। लेकिन जरूरत इस बात की है कि उनका हौसला बढ़ाया जाए और बेहतर मंच दिलाया जाए। वहीं पूर्व कुलपति प्रो. एनपी पाठक एवं प्रो. दिनेश कुशवाह ने भी बेटियों को मनोबल बढ़ाया। कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलों में भी बच्चियां अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में आरएन पटेल, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. बीरभान सिंह, प्रदीप पटेल, मनोज कुमार सिंह, अनिल पटेल, संजीव सिंह सहित ४०० से अधिक बच्चियों ने हिस्सा लिया।
No comments
Post a Comment