Rewa: डीईओ के निरीक्षण में रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर गायब मिले अतिथि शिक्षक

Thursday, 11 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा।  मऊगंज जिले के शिवराजपुर गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां पर पाया गया कि रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने के बाद शिक्षक स्कूल से गायब हैं। इसकी जानकारी मांगे जाने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में नियुक्त किए गए अतिथि शिक्षकों की संख्या 13 पाई गई। जिनमें तीन लैब असिस्टेंट की नियुक्ति की गई है। 

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में भी मनमानी 
13 अतिथि शिक्षकों में से 9  उपस्थित पाए गए और चार हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से नदारत थे। करीब एक घंटे विद्यालय में रुक कर विद्यालय का विधिवत निरीक्षण किया। जिसमें अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में भी मनमानी पाई गई है। जिसकी विस्तृत जांच के लिए अभिलेख चाहे गए परंतु अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसके लिए संस्था के प्राचार्य को पत्र लिखकर दो दिवस के अंदर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में सारे मूल अभिलेख लेकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया अभिलेख उपलब्ध होने पर विधिवत जांच की जाएगी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved