Rewa: मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर्स की हड़ताल स्थगित, आश्वासन के बाद काम पर लौटे

Thursday, 11 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर्स हड़ताल के दूसरे दिन काम पर वापस लौट आए हैं। दस जनवरी से सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ की गई थी। 11 जनवरी को सुबह ओपीडी सेवाएं बंद कर जूनियर डाक्टर्स प्रदर्शन शुरू कर रहे थे। इसी दौरान मेडिकल कालेज के डीन ने वार्ता के लिए बुलाया और आश्वासन दिया कि उनकी जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद जूडा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशय द्विवेदी ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की और सभी काम पर लौट अए। इनकी प्रमुख मांगों में बताया गया है कि जूडा का मानदेय समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों को भी कई महीने से इंतजार करना पड़ रहा है। प्रथम वर्ष के जूनियर डाक्टर को करीब चार महीने से मानदेय नहीं मिला है। हर महीने की पांच तारीख के पहले भुगतान सहित अन्य मांगें शामिल थी। जिस पर डीन ने आश्वासन दिया है। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि विभागीय मंत्री और डीन लगातार उनके हितों पर काम कर रहे हैं लेकिन मेडिकल कालेज में बाबूराज हावी है जिसकी वजह से इस तरह की समस्याएं आती हंै।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved