Rewa: सामाजिक बुराईयों का दमन संस्कृत भाषा से ही संभव, इसे जन समान्य तक पहुंचाने में सभी की सहभागिता जरूरी

Sunday, 28 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा।  उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संस्कृत भाषा, देवभाषा मानी जाती है। इसे जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। संस्कृत भाषा विश्व बंधुत्व की भावना जागृत करती है। सामाजिक बुराईयों का दमन संस्कृत भाषा से ही संभव है। उन्होंने संस्कृत भारती द्वारा आयोजित जनपद संस्कृत सम्मेलनम् का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। 

Read Alsow: Rewa: गणतंत्र दिवस में पीएम पोषण आहार खाकर 64 बच्चे पहुंचे अस्पताल, एक गंभीर SGMH में भर्ती

रीवा में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना 
सिंधु भवन रीवा में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि संस्कृत भाषा को पुन: जनमानस में स्थापित कर व्यवहार भाषा बनाने के लिए कृतसंकल्पित संस्कृत भारती की सक्रियता सराहनीय है। संस्कृत भारती से जुड़े विद्वानों ने संक्रमण काल व विपरीत परिस्थितियों में भी संस्कृत भाषा को स्थापित रखा। उन्होंने कहा कि रीवा में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना हो चुकी है और चार संकायों में विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर अध्ययन भी शुरू कर दिया है। शीघ्र ही इस विश्वविद्यालय का भव्य भवन व छात्रावास बनेगा और यह केन्द्र संस्कृत भाषा अध्ययन का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। इस अवसर पर सहसंगठन मंत्री जयप्रकाश गौतम, सूर्यप्रकाश गौतम, संदीप मिश्रा, शिवम चतुर्वेदी सहित विद्वत्तजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved