रहिये अपडेट, रीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज के सुरक्षाकर्मियों ने अब हड़ताल शुरू की है। जिसके चलते अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था दिनभर खाली रही। प्रदर्शन करते हुए सुरक्षाकर्मी मेडिकल कालेज के डीन के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि हाइट्स सिक्योरिटी लिमिटेड ने एजीएल कंपनी को सुरक्षा कर्मियों की जिम्मेदारी दे रखी है। कलेक्टर रेट पर 12 हजार रुपए से अधिक का वेतन मिलना चाहिए लेकिन सात से आठ हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। वह भी कभी समय पर नहीं दिया जाता। इस कारण डीन को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी है।
डीन ने आश्वासन दिया
डीन मनोज इंदुरकर ने आश्वासन दिया है कि वह संबंधित आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधन से चर्चा कर भुगतान कराएंगे। सुरक्षा कर्मियों ने कहा है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो वह अनिश्चकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। संजयगांधी अस्पताल के साथ ही गांधी स्मारक अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी में सेवाएं देने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ ही अन्य कर्मचारियों को आउटसोर्स पर रखा गया है। आए दिन ये अपनी समस्याएं लेकर प्रदर्शन करते हैं जिसकी वजह से मरीजों के साथ अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं।
No comments
Post a Comment