रहिये अपडेट, धार। परीक्षा देने पीजी कॉलेज में आई छात्रा का कार सवार युवा अपहरण कर लिया। यह वारदात बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे की है, जब छात्रा पेपर ख़त्म कर कॉलेज से बहार आ रही थी । सूचना मिलाने के बाद पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।
जबर्दस्ती उठाकर कार में बैठाकर ले गए
बताया जा रहा है कि, उमरबन क्षेत्र के करोंदिया निवासी छात्रा एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार गई थी। पेपर खत्म होने के बाद सहेलियों के साथ छात्रा जैसे ही कॉलेज के बाहर आई। इसी दौरान चार से पांच बदमाश आए और उसे जबर्दस्ती उठाकर कार में बैठाकर ले गए। सहेलियों ने विरोध कर बदमाशों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश झूमा-झटकी कर भाग निकले। इसमें दो छात्राओं के हाथों में खरोंच भी आई है। कुछ राहगीरों ने छात्रा को गाड़ी में बैठाकर ले जाते देखा तो बाइक से पीछा भी किया। पर आरोपी तेजी से गाड़ी चलाते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी रविंद्र वास्केल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
No comments
Post a Comment