रहिये अपडेट, रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के उमरी गांव में तालाब की मिट्टी खोदने पर मना करने पर महिला सरपंच और उसके पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत महिला सरपंच ने आजाक थाने में दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गांव के तालाब से मिट्टी खोदकर कुछ लोग दूसरे गांव में बेचने के लिए ले जाते हैं। इस पर आपत्ति दर्ज कराई कि गांव के विकास के लिए जरूरत पड़ेगी तो मिट्टी कहां से लाएंगे, समस्या होगी। इस पर मिट्टी खोदने वाले लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया।
आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
ग्राम पंचायत की महिला सरपंच विमला कोल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तालाब की मिट्टी खोदने के लिए डंफर और जेसीबी लगाया गया तो पति हीरालाल कोल को देखने के लिए कहा, जहां पर उन्हें चार आरोपियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर खुद पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस मामले की सूचना रायपुर कर्चुलियान थाने को दी गई लेकिन वहां पर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से अब आजाक थाने में मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत की गई है।
No comments
Post a Comment