Rewa: एनएसयूआई ने एपीएस विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन, सप्ताह भर में परीक्षा परिणाम नहीं सुधरा तो...

Thursday, 25 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम  खराब हो गया है। जिसके चलते हर जगह छात्रों में असंतोष है। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया की विगत 20 से 25 दिन पहले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विथहेल्ड प्रोमोटेड या फेल कर दिया गया है। जिसको लेकर कई बार ये छात्र ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बाद भी इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इस कारण एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में ताला बंदी की। नई शिक्षा नीति में नियम है की अगर छात्र पासिंग मार्क से कम नंबर पता है तो उसमे शून्य दिखाता है लेकिन परीक्षा परिणाम में अंक भी दिखा रहा है जो संभव ही नहीं है और प्राचार्य द्वारा कहा जाता है की अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा गड़बड़ी की गई है। जब छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहां कहा गया की महाविद्यालय से रिजल्ट भेजा ही नहीं गया है।

Read Alsow: Rewa: अब अपने घरों में ही पायडल मारकर तैयार की जा सकेगी बिजली, रीवा के दीपांशु की पार्ट डिजाइन और थ्योरी को आईआईटी रुढ़की ने स्वीकारा

बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने काफी देर तक नारेबाजी की 
 विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार में बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने काफी देर तक नारेबाजी की और प्रशासनिक भवन की आवाजाही भी रुकी रही। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा है कि सप्ताह भर के भीतर परिणाम नहीं सुधरेगा तो बड़ा आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई की ओर से कौशलेंद्र प्रताप सिंह, गौरव पांडेय, सत्यम मिश्रा,  अश्वनी सिंह, शिवम मिश्रा, अनुराग सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved