Rewa: शहर के झलबदरी और कुबेर तालाब का किया जायेगा सौंदर्यीकरण, एमआईसी ने दी स्वीकृति

Thursday, 25 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा.  नगर निगम में मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) की बैठक महापौर अजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें अमृत 2.0 योजना के तहत वार्ड 9 में स्थित झलबदरी तालाब एवं कुबेर तालाब के उन्नयन व सौंदर्यीकरण का कार्य, जिसकी निविदा लागत  206.80 लाख रुपए थी। इसकी अनुमानित लागत 244.40 लाख रुपए की प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति दी गई। इस पर पूर्व की बैठक में नगर निगम की परिषद में भाजपा पार्षदों की ओर से मांग उठाई गई थी। जिसे बहुमत के आधार पर परिषद की स्वीकृति मिली थी। उस दौरान एमआईसी की ओर से चोरहटा के तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव लाया गया था लेकिन भाजपा पार्षदों ने उसका विरोध करते हुए वार्ड नौ के तालाबों के उन्नयन की मांग उठाई थी। अब इसकी निविदा को स्वीकृति दी गई है। 

Read Alsow: MP: पहली महिला पायलट रीवा की अवनि चतुर्वेदी गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली में मध्यप्रदेश की झांकी में लड़ाकू विमान से साथ दिखेगी

इन कार्यों पर भी हुआ निर्णय
एमआईसी की बैठक में रावेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक को 1.55 लाख रुपए चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान की स्वीकृति दी गई। लक्ष्मण बाग गौशाला को 3 लाख रुपए का अनुदान दिया गया। इसके अलावा यातायात नगर के 2 व्यवसायिक भूखण्ड क्रमांक डब्ल्यूएस/95 एवं डब्ल्यूएस/89 की राशि ढाई वर्ष से अधिक समय से 8 बार नोटिस देने के बावजूद जमा नहीं होने के कारण निविदा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। रतहरा तालाब के संचालन व संधारण कार्य के लिए निविदा आमंत्रण कराने, पंचमठा मंदिर के संचालन व संधारण कार्य की निविदा आमंत्रण के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। शहर में सिरमौर चौैराहा पर स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर की 1.22 हेक्टेयर भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत व्यवस्थापन के लिए निर्मित 84 दुकानों का आधिपत्य लिए जाने के प्रस्ताव पर वांछित जानकारी एवं कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र के साथ प्रकरण प्रस्तुत कराने का पुन: निर्णय लिया गया। नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा द्वारा निर्मित व लीज पर आवंटित अचल सम्पत्तियों के लीज नवीनीकरण का अनुमोदन प्रस्ताव परिषद के समक्ष भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम रीवा के पैनल लायर, रिटेनर के पैनल में नये अधिवक्ता नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निगम आयुक्त संस्कृति जैन एवं मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य नजमा बेगम, नीतू अशोक पटेल, धनेन्द्र सिंह बघेल, रमा दुबे, रवि तिवारी,  मनीष नामदेव, गुलाम अहमद, गायत्री खण्डेलवाल, सूफिया सहफूज, आरती बक्सरिया सहित अन्य मौजूद रहे। 

Read Alsow: Rewa: एपीएस विश्वविद्यालय में आठ साल बाद मूल्यांकन के लिए आएगी नैक टीम, जानिये कैसे हो रही तैयारी

एआरआई की शिकायतों पर उठे सवाल
एमआईसी की बैठक में वार्ड 44 की एआरआई अंकिता गुप्ता द्वारा किए जा रहे मनमानी कार्यों की शिकायतों पर सदस्यों और महापौर ने आयुक्त से जानकारी ली। मोहल्ले के लोगों ने कई दस्तावेजों के साथ शिकायत की है कि वह मनमानी वसूली कर रही है। इस पर आयुक्त ने एमआईसी को कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। उनका कहना है कि एआरआई की ओर से भी कुछ तर्क दिए गए हैं। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई होगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved