Railway: रीवा-विलासपुर 17 तक और रीवा-चिरमरी 15 जनवरी तक रहेगी निरस्त, रीवा-इतवारी को लामटा स्टेशन में स्टॉपेज

Tuesday, 9 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 10 से 16 जनवरी तक किया जाना है। इस कार्य के लिये कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन पुन: प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारंभ होने वाली 21 ट्रेनों का संचाल प्रभावित हुआ है। जिसमें रीवा-विलासपुर और रीवा-चिरमरी भी शामिल है। रेलवे ने इस रूट पर 08 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 9 से 17 जनवरी तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त 10 से 15 जनवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 11 से 16 जनवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read Alsow: Rewa: ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी, महिला दुकानदार को खरीदारी में उलझाकर, तीन लॉकेट ले भागे

अब लामटा स्टेशन में रूकेगी रीवा-इतवारी 
रेलवे ने रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लामटा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर स्टॉपेज का निर्णय लिया गया है। इससे पमरे के रीवा, सतना, मैहर, कटनी एवं जबलपुर स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा। गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस 9 जनवरी से अपने प्रस्थान स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली लामटा रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved