रहिये अपडेट, रीवा। शहर के गायत्री नगर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े चोरी हो गई। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। इस तरह से दिन दहाड़े हो रही वारदातों को लेकर लोगों में रोष व्यापत है। पीड़ित की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शिव सोनी ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह खाना खाने के लिए दुकान से अंदर गये हुये थे। इस दौरान उनकी पत्नी दुकान संभाल रही थी। तभी दो युवक मोटर सायकल में आये और सोने की लॉकेट लेने की बात कही। इस दौरान पहले एक लॉकेट लेकर पंद्रह सौ रूपए दिए। इसके बाद और लॉकेट खरीदने की बात कही और अपनी बातों में उलझाकर तीन लॉकेट के लेकर भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी होने के बाद दुकानदार ने हल्ला मचाया, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।
No comments
Post a Comment