Rewa: ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी, महिला दुकानदार को खरीदारी में उलझाकर, तीन लॉकेट ले भागे

Tuesday, 9 January 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा। शहर के गायत्री नगर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े चोरी हो गई। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। इस तरह से दिन दहाड़े हो रही वारदातों को लेकर लोगों में रोष व्यापत है। पीड़ित की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

Read Alsow: Rewa: संजय गांधी अस्पताल और GMH का टूटेगा ओपीडी भवन, बनाया जायेगा छह मंजिला बनेगा, SSMC ने शुरू की तैयारी

जानकारी के मुताबिक शिव सोनी ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह खाना खाने के लिए दुकान से अंदर गये हुये थे। इस दौरान उनकी पत्नी दुकान संभाल रही थी। तभी दो युवक मोटर सायकल में आये और सोने की लॉकेट लेने की बात कही। इस दौरान पहले एक लॉकेट लेकर पंद्रह सौ रूपए दिए। इसके बाद और लॉकेट खरीदने की बात कही और अपनी बातों में उलझाकर तीन लॉकेट के  लेकर भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी होने के बाद दुकानदार ने हल्ला मचाया, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved