रहिये अपडेट, रीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विस्तार किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के लिए 164 करोड़ 49 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस राशि का उपयोग नया हास्पिटल भवन बनाने में खर्च होगा। इसके बाद उपकरणों एवं अन्य कार्यों के भी रुपए मिलने की संभावना है। बीते साल बजट घोषणा में भी रीवा के सुपर स्पेशलिटी के विस्तार की बात कही गई थी। २४० बेड के इस अस्पताल में अब बेडों की संख्या 400 तक बढ़ाने के लिए नवीन भवन निर्माण किया जाएगा। कुछ समय पहले ही सुपर स्पेशलिटी में सुविधाओं के लिए 25 करोड़ 31 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। यहां के लिए आधुनिकतम नवीन आईसीयू बेड, कैथलैब तथा प्रायवेट वार्ड निर्माण की राशि भी इस मंजूरी में शामिल है। हास्पिटल में चिकित्सा उपकरणों तथा फर्नीचर की खरीद के लिए भी राशि मंजूर की गई है। बताया गया है कि पहले 139 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई थी। अब यह राशि बढ़कर 164 करोड़ 49 लाख रुपए हो गई है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में वर्तमान में कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलाजी ओपीडी, यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी आदि विभाग संचालित हो रहे हैं।
34 नए पदों पर होंगी नियुक्तियां
कैबिनेट की बैठक में अस्पताल के विभिन्न विभागों में सह-चिकित्सकीय टेक्नीशियन संवर्ग एवं अन्य पदों की कमी होने से संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस कारण नए पदों का सृजन किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 34 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नई नियुक्तियां किए जाने से राज्य शासन के ऊपर प्रतिवर्ष 1.69 करोड़ का अतिरिक्त आवर्ती व्यय होना संभावित है।
No comments
Post a Comment