रहिये अपडेट, रीवा। सरकारी कार्यक्रमों में आयोजित होने वाली रैलियों में आम जनता को लेकर पहुंचने वाली बसों का किराया बीते दो वर्षों से नहीं मिला है। इसके लिए लगातार बस ओनर्स की ओर से मांग की जाती रही है। अब एक बार फिर से बस ओनर्स एसोसिएशन की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मांग उठाई गई है कि वर्ष २०२२ और २०२३ में बसों का किराया नहीं मिला है। यह राशि करोड़ों में है, जिसकी वजह से बसों की किस्त एवं दूसरे भुगतान में बस मालिकों के सामने परेशानियां आ रही हैं। ज्ञापन देने पहुंचे एसोसिएशन के सचिव प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश तिवारी, रवि प्रधान, पंचू सिंह, छोटन, आकाश गुप्ता आदि ने बताया कि दो वर्षों में करीब १९ से अधिक रैलियों में बसों का उपयोग प्रशासन की ओर से किया गया लेकिन भुगतान नहीं मिला है।
Read Alsow: MP: हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर के विरुद्ध जारी किया जमानती वारंट, जानिये क्या है मामला
इन रैलियों का भुगतान नहीं मिला
ज्ञापन में बताया गया है कि २६ जून २०२२ को पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव, २२ अक्टूबर को गृह प्रवेशन कार्यक्रम सतना, १५ नवंबर को शहडोल में बिरसा मुंडा जयंती, दस दिसंबर को मोहनिया टनल का लोकार्पण, १५ फरवरी २०२३ को जलजीवन मिशन कार्यक्रम चोरहटा, २४ फरवरी को कोल समाज सम्मेलन सतना, पांच अप्रेल शहडोल में सम्मेलन, १५ अप्रेल को लाडली बहना सम्मेलन हिनौता सीधी, १२ मई को लाडली बहना सम्मेलन राजनगर सतना, २३ मई को लाडली बहना सम्मेलन उमरिया, नौ जून को कोलगढ़ी जीर्णोद्धार कार्यक्रम त्योंथर, २६ जून को आयुष्मान कार्ड वितरण अनूपपुर, २७ जुलाई को चरण पादुका वितरण सरई सिंगरौली, १० अगस्त को लाडली बहना सम्मेलन जवा, १७ अगस्त को लाडली बहना सम्मेलन गुनौर, २३ अगस्त को स्कूटी वितरण नरसिंहपुर, ३१ अगस्त को मेडिकल कालेज भूमिपूजन सीधी, १४ सितंबर को पेट्रो केमिकल परिसर का भूमिपूजन बीना, पांच अक्टूबर २०२३ को राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन सतना में सवारियां लेकर गए थे। जिसका भुगतान अब तक नहीं मिला है।
No comments
Post a Comment