Rewa: विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री ने रीवा की हितग्राही सुखिया केवट से किया वर्चुअली संवाद

Tuesday, 2 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन रीवा जिले के अगडाल ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वर्चुअली रीवा की हितग्राही सुखिया केवट से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने पूछा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। जिसपर सुखिया ने उनको बताया कि सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 

Read Alsow: MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 को आयेंगे रीवा, आभार यात्रा के दौरान रोड शो में होंगे शामिल, तैयारियों की कमिश्नर ने की समीक्षा

यात्रा के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के बारे में पूछा 
मुख्यमंत्री अधिकारियों से यात्रा के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के बारे में पूंछताछ की तथा कहा कि मैं कभी भी औचक रूप से किसी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों से संवाद कर सकता हूं। इसके बाद उमरी गांव निवासी हितग्राही सुखिया केवट से उन्होंने संवाद किया। जिसपर सुखिया ने बताया कि मुझे दो कमरों का पक्का आवास मिला है जिसमें शौचालय भी बनवाया है। इसके अतिरिक्त उनके पास उज्जवला गैस का कनेक्शन है तथा आयुष्मान कार्ड भी बना है। कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिये आरंभ की गई सभी योजनाओं का लाभ ले रही हूं। सुखिया ने बताया कि सिघाड़े की खेती अधिया में कर प्रतिमाह 11 से 12 हजार रूपये की मजदूरी भी कर लेती हूं। उसे मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान उपस्थित सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह से रीवा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved