रहिये अपडेट, रीवा। संभागीय मुख्यालय रीवा जहां पर पूरे विंध्य क्षेत्र से लोग उपचार कराने के लिए आते हैं। ऐसे में उम्मीद की जाती है की यहां की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त होंगी। लगातार बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में और विस्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संजयगांधी और गांधी स्मारक अस्पताल (Sanjay Gandhi and Gandhi Memorial Hospital) की संयुक्त ओपीडी का दशकों पुराना भवन अब छोटा पडऩे लगा है। मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए अब और स्थान की जरूरत महसूस की जा रही है। इस सम्बन्ध में कई बार विभागाध्यक्षों की ओर से डीन के सामने बात रखी गई। मामला जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के संज्ञान में आया तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।
Read Alsow: Rewa: बारिश के बाद लुढ़का पारा, भीषण ठंड और कोहरे से लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित
मरीजों की संख्या बढ़ने से छोटा पड़ने लगा
बतादें कि वर्षों पहले बनाया गया ओपीडी भवन अब कई हिस्सों में जर्जर भी हो गया है। साथ ही कई नए विभाग भी खुलने से जगह की कमी महसूस हो रही है। ऐसे में आने वाले समय में दोनों प्रमुख अस्पतालों संजयगांधी अस्पताल और गांधी स्मारक अस्पताल को बेहतर ओपीडी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक टीम रीवा आई थी। जिसने परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान कई बिन्दु आए जिसमें ओपीडी में मरीजों की बढ़ती संख्या के आधार पर सुविधाएं नहीं होना, पर्ची और दवा वितरण काउंटर में स्थान की कमी है। मेडिकल कॉलेज में सीटों का विस्तार भी हुआ है इसलिए भी संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। इसके लिए नए भवन का निर्माण किया जायेगा। निर्माण के दौरान ओपीडी किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। नए भवन के साथ वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रस्ताव के मुताबिक दो मंजिला वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। जहां पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
GMH का लेबर रूम भी होगा शिफ्ट
अस्पताल में नवीनीकरण में गांधी मेमोरियल अस्पताल का लेबर रूम भी नया और आधुनिक बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के पीआइयू द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। फिलहाल लेबर रूम न्यू मेटरनिटी विंग में शिफ्ट किया जाएगा। बतादें कि GMH में रीवा जिला सहित आसपास के दूसरे जिलों से भी प्रसव के लिए महिलाओं को लाया जाता है। मंत्री शुक्ल ने कहा है कि रीवा में स्वास्थ्य की हर सुविधा आधुनिक रूप से मुहैया कराई जाएगी।
11 को आर्किटेक्ट की टीम करेगी निरीक्षण
डॉ. मनोज इंदुरकर, डीन श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा के मुताबिक ओपीडी का भवन अब मरीजों की संख्या के लिहाज से छोटा पड़ रहा है। इसलिए तय किया गया है कि नया ओपीडी भवन बनेगा, साथ ही वाहनों के पार्किंग की भी उसी में व्यवस्था होगी। इसके लिए आर्किटेक्ट की टीम 11 जनवरी को परिसर का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। विभागीय मंत्री को रिपोर्ट देंगे, फिर इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। यह भवन छह मंजिला बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें सभी विभागों को ओपीडी में स्थान मिल सके और मरीजों की संख्या भी एक स्थान पर जमा नहीं हो। पुराने ओपीडी के आसपास के खाली स्थान को भी कवर किया जाएगा, जिससे नया भवन भव्य होगा।
No comments
Post a Comment