रहिये अपडेट, रीवा। शहर के मैदानी में एक सिरफिरे ने दो बच्चों को बंधक बना लिया। गुरुवार को चाकू और पेट्रोल लेकर पहुंचे इस सिरफिरे युवक ने दो मासूम बच्चों को उनके ही घर में बंधक बना लिया। उन्हें छोड़ने के बदले रुपए की मांग करने लगा। चोरहटा थाने के मैदानी में हुई इस वारदात से अफरा तफरी का माहौल बन गया। परिजन सहित आसपास के लोग दहशत में आ गए और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी सूझबूझ से कमरे का दरवाजा खुलवाया और दोनों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Read Alsow: MP: हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर के विरुद्ध जारी किया जमानती वारंट, जानिये क्या है मामला
पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक मैदानी में रहने वाले शिवेन्द्र सिंह का दीपक कुमार चौहान निवासी बिहार हाल मुकाम मैहर से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। काफी समय से आरोपी पीड़ित परिवार से रुपए की मांग कर रहा था। गुरुवार की शाम दीपक कुमार उनके घर आया। वहां पैसों के लेनदेन को लेकर उनका विवाद हुआ। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे दीपक उनके पांच माह के बच्चे और तीन साल की बिटिया दो को लेकर कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। वह हाथ में चाकू और पेट्रोल लिए हुए था। बार-बार बच्चों को जिंदा जला देने की धमकी दे रहा था। जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया।
पुलिस ने रुपए दिलाने का दिया झांसा
आरोपी ने पीड़ित परिवार को पुलिस को सूचना देने पर दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते परिजन शाम तक पुलिस को सूचना देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। काफी प्रयास के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला तो शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को समझाइश देकर पुलिस ने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन वह 4 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। बच्चों की जान खतरे में देखकर पुलिस ने संयम पूर्वक उसे बाहर निकलने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उसे 4 लाख रुपए देने का झांसा दिया तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा खोल दिया। पुलिस ने तत्काल उसको हिरासत में लेकर उसके पास मौजूद चाकू और पेट्रोल को छीन लिया। कमरे में मौजूद दोनों बच्चों को घंटे भर की मशक्कत के बाद सकुशल मुक्त कर लिया। जिसके बाद पुलिस और परिजन ने राहत की सांस ली। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गया। निधि सिंह पति शिवेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 364ए, 342, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
No comments
Post a Comment