रहिये अपडेट, रीवा। शहर के पड़रा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास महिला को बंधक बनाकर 25 लाख रूपए की लूट हुई है। महिला के साथ गए ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार लेकर लूटेरे फरार हो गए है। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद शहर में हड़कंम मच गया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इस दौरान पुलिस की एक टीम स्थल का निरीक्षण किया।
घटना के संबंध गुढ़ चौराहा में रहने वाली पीड़िता गिरिजा श्रीवास्तव ने बताया कि बंधन बैंक के असिसटेंट प्रबंधक का इंटरव्यू देने के लिए पड़रा स्थित टीवीएस एजेंसी के पास भवन में बुलाया गया था। वह इंटरव्यू के लिए अंदर प्रवेश किया तो वहां बैठे लोगों को देखकर कुछ गड़बड़ी लगी, ऐसे में वह वॉश रूम की बात कह कर बाहर जाने का प्रयास किया है। इसी बीच उन्होंने महिला को पकड़ लिया है टेप से बाध कर बैंक खाता और ऑन लाइन सहित सभी डिजिटल भुगतान के पासवर्ड मांगने लगे। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद वह उसके अंदर बंद बाहर खड़ी कार चालक से जर्बजस्ती लेकर फरार हो गए है।
इंटरव्यू आया था मेल
महिला ने बताया कि बंधन बैंक को असिटेंट प्रबंधक के लिए उसने आवेदन किया था। इसके बाद बैंक की तरफ से उसे वापस मैसेज और इंटरव्यू कॉल के लिए मैसेज आया है लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें देखकर कुछ अटपटा सा लगा। बताया जा रहा है कि गिरिजा श्रीवास्वत शहर के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैलवाला की पुत्रवधु है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस जांच में जुटी है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पीड़ित से बात कर रहे हंै।
No comments
Post a Comment