रहिये अपडेट, रीवा। नगर निगम ने बड़े बकायादारों पर कार्रवाई का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। निगम की राजस्व टीम ने कई मोहल्लों में बकायादारों के यहां दबिश देकर उनके यहां तालाबंदी की। इस बीच कुछ जगहों पर निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया गया। वार्ड क्रमांक 20 में गौरव काम्पलेक्स की दुकान नंबर 2 ब्लाक-ए की शंकर जिन पर तालाबन्दी की कार्रवाई की गई। वार्ड 25 में प्रेमलाल गुप्ता पर बकाया सम्पत्तिकर निरीक्षण के दौरान राशि 62039 रुपए का चेक निगम के अधिकारियों को दिया गया, जिसके चलते यहां पर तालाबंदी नहीं की गई। वार्ड 25 में ही लक्ष्मी श्रीवास्तव पर बकाया सम्पत्तिकर 33619 रुपए जमा कराई गई। तानसेन काम्पलेक्स सिरमौर चौराहा में विश्वंभर लाल एवं संगीता गुप्ता को आंवटित रेस्टोरेन्ट में बिना निगम की अनुमति के अवैध निर्माण करने तथा आवंटन की शर्तों के उल्लंघन करने का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस कार्रवाई में उपायुक्त दीपक पटेल, सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, रविप्रकाश मिश्रा, आशीष कुमार त्रिपाठी, विनय मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, विनोद तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित होंगे नाम
नगर निगम प्रशासन ने तय किया है कि प्रमुख बकायादारों के नाम सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाएंगे। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा सम्पत्तिकर एवं किरायादारों के बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है, जिनका शीघ्र ही प्रमुख चौराहों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं मोहल्ले के प्रमुख स्थानों आदि में प्रदर्शित किया जाएगा।
No comments
Post a Comment