रहिये अपडेट, रीवा। अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा सहित चार विश्वविद्यालयों की टीमों ने क्वालीफाइंग राउंड में प्रवेश कर लिया है। अभी कई विश्वविद्यालयों के मैच होना शेष है। जिन टीमों को अगले राउंड में प्रवेश मिला है उसमें प्रमुख रूप से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, विश्वविद्यालय बड़ोदरा, विश्वविद्यालय मुम्बई आदि की टीमें शामिल हैं।
पांचवे दिन चार मैच खेले गए
पांचवे दिन प्रतियोगिता के चार मैच खेले गए जिसमें एक मैच बिट्स कॉलेज सतना और तीन मैच रीवा में खेले गए। रीवा विश्वविद्यालय स्टेडियम में एमकेबीयू भावनगर और एमएस यूनिवर्सिटी बड़ोदरा के बीच में मैच खेला गया। बड़ोदरा ने 23.4 ओवर में 3 विकेट 133 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। एमपीसीए के ग्राउंड में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा और एमडीयू यूनिवर्सिटी अजमेर के बीच में मैच खेला गया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा की कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा की कप्तान साक्षी तिवारी ने 67 रन और सरस्वती वर्मा ने 57 रनों के योगदान से रीवा का स्कोर 35 ओवर में 7 विकेट में 247 रन बनाए । स्कोर का पीछा करते हुए एमडीयू अजमेर की टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और पूरी टीम 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार रीवा ने अपना मैच 169 रन से जीत लिया।
No comments
Post a Comment