रहिये अपडेट, रीवा। शिक्षक उनमुखीकरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नरीवा. राज शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले माध्यमिक शिक्षकों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षक उनमुखीकरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रीव में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी बृजेश तिवारी बीएससी जनपद शिक्षण केंद्र रीवा ने बताया कि यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रीवा में कुल तीन चरणों के 12 बैचों मे दिनांक 16 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुल 450 प्रशिणार्थियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समापन बीएड कालेज के ब्याख्याता सुरेन्द्र त्रिपाठी एवं डाईट प्राचार्य सुदामा लाल गुप्ता के उद्बबोधन से संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी बृजेश तिवारी और बीआरसीसी रीवा विवेक नामदेव ने पूरी बीआरसीसी टीम की ओर से सभी प्रशिक्षक साथियों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment