Rewa: स्कूल में बीमार हुए 61 बच्चे के मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही, गणतंत्र दिवस पर परोसा गया था विशेष भोजन

Saturday, 3 February 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन को सिरमौर के पड़री की स्कूल में विशेष भोज खाकर बच्चे बीमार हो गए थे। जिससे 61 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया था कि जिस वनस्पति घी  का उपयोग भोजन बनाने में किया गया था, वह एक्सपायरी हो चुका था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने लापरवाही करने वाले स्व सहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर दिया था और पंचायत को भोजन वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही कलेक्टर ने जांच के लिए निर्देशित किया था। 

Read Alsow: Rewa: सिरफिरे युवक ने दो बच्चों को घर में बनाया बंधक, चाकू और पेट्रोल लेकर आया और मांगे चार लाख रुपए, जानिए पूरा मामला

सप्ताह भर के बाद भी नहीं जुटा पाये जनकारी
मामले में प्रशासन की टीम लगातार जांच में जुटी है लेकिन घटना के सप्ताह भर के बाद भी अब तक प्रशासन यह जानकारी नहीं जुटा पाया है कि उक्त वनस्पति घी किस दुकान से खरीदा गया है। प्राथमिक जांच में कहा गया है कि वनस्पति घी   एक्सपायरी था। पड़री के स्कूल में श्री स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। समूह की अध्यक्ष विद्यावती कोल को एक्सपायरी  वनस्पति घी उपयोग करने का पहला जिम्मेदार माना गया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने समूह का अनुबंध निरस्त कर दिया है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त समूह का कामकाज शेषमणि शुक्ला नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि शुक्ला ने ही उस दिन बैकुंठपुर से लड्डू की खरीदी की थी। साथ ही वनस्पति घी भी पूरी बनाने के लिए खरीदकर दिया था। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक की गई पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वनस्पति घी किस दुकान से खरीदा गया था। 

Read Alsow: MP: हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर के विरुद्ध जारी किया जमानती वारंट, जानिये क्या है मामला

रसोई भी नहीं थी स्वच्छ
बताया गया है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बैकुंठपुर में पांच दुकानों से लड्डू के सेंपल लिए हैं। साथ ही पांच दुकानों से वनस्पति घी का भी सेंपल लिया गया है। हालांकि किसी भी जगह पर एक्सपायरी डेट का वनस्पति घी  नहीं पाया गया है। जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दुबे के मुताबिक स्व सहायता समूह द्वारा जहां पर पूरी और सब्जी बनाई गई थी, वह स्थान स्वच्छ नहीं था। विशेष भोज वितरण के पहले उसका टेस्ट भी नहीं लिया गया था। इतना ही नहीं समूह और स्कूल के पास भोजन के गुणवत्ता परीक्षण से जुड़ा कोई रजिस्टर भी तैयार नहीं किया गया था। इस पूरे मामले की जांच अभी की जा रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved