Rewa: बाइक सवार बदमाशों ने खींची महिला के गले से चेन, दो गिरफ्तार

Sunday, 17 March 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। बाइक सवार बदमाशों ने सारेराह एक महिला के गले से चेन खींचकर सनसनी फैला दी। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और चेन बरामद कर ली गइ है। पुलिस, आरोपियों से घटना के संबंध में जानकारी ले जा रही है। 
Read Alsow: Rewa: परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा का अपहरण, पंप हाउस में तीन युवकों ने किया गैंगरेप

घटना नईगढ़ी थाने के गांव की घटना बताई जा रही है। कुसुम कली जायसवाल पति संतोष (३५) निवासी पहाड़ी थाना शाहपुर बाइक में सवार होकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जा रही थी। बाइक में दो महिलाएं बैठी थी और एक व्यक्ति चल रहा था। सांयकाल जैसे ही वे नईगढ़ी थाने के परसिया गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे से बाइक में सवार होकर दो की संख्या में बदमाश पहुंच गए। अचानक उन्होंने अपनी बाइक महिला के करीब लगाई और पीछे बैठी महिला के गले से चेन खींचकर चंपत हो गए। पीड़ित महिला ने शोर मचाकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वे मौके से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों से पूछतांछ के बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी आशिक मंसूरी पिता हारून मंसूरी (२७) निवासी निवासी मडलेश्वर जिला खरगौन हाल मुकाम पहाड़ी थाना शाहपुर एवं असलम खान पिता गुलसेर मंसूरी (२१) निवासी पहाड़ी थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे डेढ़ तोले की सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद कर लिया है। बदमाश शाहपुर से ही महिला का पीछा कर रहे थे और सुनसान स्थान देखकर उनको लूट का शिकार बना लिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved