Rewa News: पीएम श्री कालेज में छात्रों को एक रुपए में मिलेगी बस सुविधा, और भी होंगे कई बदलाव, जानिये विस्तार से

Thursday, 27 June 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। सरकार ने उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार करने और छात्रों को रोजगारपरख पाठ्यक्रमों से जोड़ने के लिये सभी जिलों में पीएम श्री कालेज खोलने की घोषणा की है। इसके तहत प्रत्येक जिले में एक कॉलेज को चुना गया है। रीवा में मॉडल साइंस कालेज को पीएम श्री कॉलेज बनाया गया है। एक जुलाई से पीएम श्री कालेज की शुरुआत होने जा रही है। कालेज के नाम से लेकर और भी कई तरह की व्यवस्थाएं बदली जाएंगी। जिसमें सबसे खास है बस सुविधा। शहर के विभिन्न हिस्सों से कालेज तक पहुंचने के लिए छात्रों यह सुविधा दी जाएगी। इन बसों में कॉलेज आने-जाने के लिये छात्रों से प्रतिदिन एक रुपये की दर से किराया वसूला जाएगा। महीने में 30 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। शुरुआती दौर में कालेज प्रबंधन ने दो बसों को चलाने की तैयारी की है। इसके बाद नगर निगम क्षेत्र के दूसरे रूट के लिए भी बसें भेजी जाएंगी।  नए सिरे से कालेज का संचालन किया जाना है, इस कारण सरकार ने 40 लाख रुपए का बजट भी आवंटित किया है, जिससे रंगरोगन पूरे परिसर का कराया जा रहा है। एक जुलाई से कालेज का परिसर नए स्वरूप में नजर आएगा। अब तक यहां पर साइंस ग्रुप के कोर्स संचालित किए जाते थे लेकिन अब आर्ट और कामर्स के संकाय भी शुरू किए जा रहे हैं। इसी साल से एग्रीकल्चर के कोर्स की भी शुरुआत की जा रही है। 

Read Alsow: यूपी से आ रही नशीली कफ सीरप की तस्करी रोकने सीएम योगी से मिले डिप्टी सीएम शुक्ल, जानिए किस बात पर बनी सहमति

शुरू होंगे कई नए कोर्स 
छात्रों को रोजगारपरख शिक्षा देने के लिये कई नये कोर्स शुरू किये जायेंगे। जिसमें से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फिटेग विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्स प्रमुख हैं। यह सर्टिफिकेट कोर्स होंगे, जिसमें शुरुआती दिनों में कालेज के ही छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। बाद में दूसरे कालेजों के छात्रों को भी मौका दिया जायेगा। बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। इसी तरह स्किल डेवपलमेंट के दर्जनभर अन्य कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved