Rewa News: मां और दो बहनों के सामने भाई ने की थी मासूम की हत्या, जानिये किस बात को छिपाने किया ये कृत्य

Friday, 26 July 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा।  जिले के जवा थानांतर्गत ग्राम सितलहा में 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या का खुलासा पुलिस ने वारदात के 90 दिन बाद कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अपनी ही बेटी की हत्या में शामिल मां और उसकी दो बहने के साथ भाई को गिरफ्तार किया है। इसमें एक भाई और बहन नाबालिग हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम सितलहा में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में एसआइटी गठित की गई थी। टीम को 90 दिनों तक 45 से अधिक लोगों से बयान दर्ज करने और घटना स्थल देखने के बाद परिजनों पर संदेह हुआ। इस संबंध में साइबर सेल और तकनीकी सबूत मिलनेे के बाद परिवार के सदस्यों से पूछतांछ की गई। पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन सख्ती करने पर उन्होंने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की घटना को कबूल कर ली।

मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना वजह

आरोपियों ने बताया कि उनका बेटा मोबाइल में अश्लील साइट पर वीडियो देखा था। जिसके बाद उसने अपनी मासूम बहन के साथ दुष्कर्म किया। जिस पर 9 साल की मासूम ने घटना के बारे में पिता को बताने की बात कही, तो भाई ने उसका गला दबा दिया है। यह देख मां उठ गई और बेटे ने उसे पूरी घटना बताई, जिसे छिपाने के लिए मां के सामने ही बेटे ने बहन का गलादबा दिया। इस वारदात को उसकी नाबालिग और एक बड़ी बहन जो रात में किसी कारण से उठ गई थी देख लिया। मासूम की हत्या के बाद इन चारों ने मिलकर घटना पर पर्दा डालने के लिये कीड़ा काटने की झूठी कहानी बताकर चिकित्सक के पास गये। लेकिन चिकित्सक ने खून देखने के बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की बात कही। जहां सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने दुष्कर्म और हत्या की बात बताई है। इसके बाद वह घर वापस आकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस को वह गुमराह करती रही। इस मामल में पुलिस ने आरोपी मां सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved